जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर ने बीए बीएससी बीकॉम और एम ए एमएससी एमकॉम के नियमित या रेगुलर अभ्यर्थियों के परीक्षा फॉर्म 2023 का ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया है । आपको यहां संपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप अपना एग्जाम फॉर्म आसानी से भर सकते हो ।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर एवं जोधपुर संभाग के जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली एवं बाड़मेर जिले के स्नातक/ स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा (वार्षिक पद्धती के पाठयक्रमों) (बी.एड. / बी.ए. बी.एड. / बीएस. सी. बी. एड. एवं सेमेस्टर प्रणाली को छोड़कर) नियमित विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2023 की आयोज्य विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होने के इच्छुक परीक्षार्थी अपना ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र ड्यू पेपर सहित विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jnvu.edu.in पर दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 से भर सकते हैं विभिन्न प्रकार के शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने एवं प्रिण्टेड आवेदन (हार्ड कॉपी) जमा कराने की तिथियों निम्नानुसार होंगी- –
JNVU Exam Form 2023 Last Date
शुल्क | फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | हार्ड कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि |
---|---|---|
बिना विलंब शुल्क | 30 जनवरी 2023 | 2 फरवरी 2023 |
50 रुपए विलंब शुल्क सहित | 14 फरवरी 2023 | 16 फरवरी 2023 |
दुगुनी परीक्षा शुल्क सहित | 21 फरवरी 2023 | 23 फरवरी 2023 |
चोगुनी परीक्षा शुल्क सहित | 28 फरवरी 2023 | 2 मार्च 2023 |
JNVU Telegram Group | Join |
आगामी तिथियों, परीक्षा शुल्क व परीक्षा से सम्बन्धित अन्य आवश्यक विस्तृत जानकारी जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jnvu.edu.in पर उपलब्ध रहेगी।
आवेदकों हेतु वेबसाइट पर विभिन्न परीक्षाओं हेतु अलग-अलग आवेदन-पत्र प्रारूप उपलब्ध होंगे। आवेदक जिस परीक्षा में आवेदन करना चाहता है, उस परीक्षा / प्रारूप को चुने तथा ऑन-लाइन परीक्षा आवेदन-पत्र भरकर ऑन-लाइन प्रस्तुत (submit) करने के बाद परीक्षा आवेदन-पत्र एवं शुल्क जमा करने हेतु चालान का प्रिण्ट लें। आवेदक शुल्क जमा करने से पूर्व आवेदन पत्र की प्रिण्ट प्रति का सावधानी से अवलोकन कर जाँच लें कि सभी प्रविष्टियाँ सही है यदि सुधार की जरूरत है तो दूसरा आवेदन पत्र भरें।
अग्रेषण केन्द्र से आवेदन जांच करवाने के पश्चात् ही शुल्क जमा करावें आवेदक BANK OF BARODA / ICICI बैंक एवं अन्य बैंकों के NEFT/RTGS सेवा नेट बैंकिंग (डेबिट कार्ड एवम क्रेडिट कार्ड) से भी शुल्क जमा करवा सकता है। शुल्क जमा करवाने के पश्चात् आवेदक विभिन्न तिथियों के अनुसार आवेदन की प्रिण्ट प्रति (Hard Copy) के साथ शुल्क जमा की प्रति तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजो यथा उसके द्वारा आवेदन की जा रही परीक्षा हेतु आवेदक को अर्हता प्रदान करने वाली परीक्षा से संबंधित आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल तथा स्वप्रमाणित प्रतियों एवं उसके वर्ग से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित विश्वविद्यालय के संबंधित संकायों / महाविद्यालयों में कार्यालय समयानुसार जमा करा सकता है।
नोट:- 1. सभी अग्रेषण अधिकारी को सूचित किया जाता है कि आप द्वारा आवेदन पत्र जांच कर विश्वविद्यालय को उपरोक्त वर्णित अंतिम तिथि से 10 दिवस में जमा करावें। नियत तिथि के पश्चात् यदि कोई आवेदन पत्र जमा नही होता है तो इसकी सम्पूर्ण रूप से जिम्मेदारी अग्रेषण अधिकारी एवं परीक्षार्थियों की होगी।
2. विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचायों को इस आशय का शपथ पत्र परीक्षा आवेदन पत्रों के साथ अनिवार्य रूप से देय होगा कि विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित सीटों के अनुसार ही नियमित छात्रों से परीक्षा आवेदन भरवाये गये है।
JNVU 1st Year Exam Form 2023 Documents
jnvu ba 1st year exam form document, jnvu bsc 1st year exam form document, jnvu bcom 1st year exam form document, jnvu ma 1st year exam form document
जेएनवीयू बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष में एग्जाम फॉर्म भरने के लिए यहां आपको डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट उपलब्ध करवाई जा रही है –
- 10वीं व 12वीं की अंकतालिका
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर
- बैंक डायरी (स्वयं या अभिभावक)
- E-MAIL ID
- जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र
JNVU 2nd Year Exam Form 2023 Documents
jnvu ba 2nd year exam form document, jnvu bsc 2nd year exam form document, jnvu bcom 2nd year exam form document
- प्रथम वर्ष की अंकतालिका
- प्रथम वर्ष के रोल नम्बर और जन्म तिथि से फॉर्म भरा कॉपी जाएगा
- प्रथम वर्ष में किसी विषय में DUE PAPER है तो द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरते समय प्रथम वर्ष के DUE PAPER का चयन कर लेवें ।
JNVU 3rd Year Exam Form 2023 Documents
jnvu ba final year exam form document, jnvu bsc 3rd year exam form document, jnvu bsc final year exam form document
- प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की अंकतालिका की एक-एक फोटो
- द्वितीय वर्ष के रोल नम्बर और जन्म तिथि से फॉर्म भरा जाएगा
- प्रथम वर्ष व द्वितीय में किसी विषय में DUE PAPER है तो तृतीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरते समय DUE PAPER का चयन कर लेवें।
JNVU Exam Form Fees 2023
जय नारायण व्यास यूनिवरसिटि जोधपुर मे सभी कक्षाओ की एक्जाम फॉर्म की फीस 1375 रुपए होती है | अगर आपके कोई पेपर ड्यू है तो प्रति पेपर आपकी फीस अलग से लगने वाली है | और प्राइवेट कॉलेज के छात्रो से एक्जाम फॉर्म के अलावा 850 रुपए कॉलेज द्वारा अलग से यूनिवरसिटि विकाश शुल्क के रूप मे लिए जाते है |
How To Fill JNVU Exam Form 2023 | JNVU Exam Form Kaise Bhare
- सबसे पहले आप JNVU की official वैबसाइट jnvuiums.in पर जाए जिसको Direct link आपको नीचे सारणी मे दी गई है |
- उसके बाद आप EXAM FORM 2022-2023 पर क्लिक करे
- उसके बाद JNVU Exam Form का पेज खुल जाएगा जिसमे आपको कई प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे तो अगर आप JNVU Campus जो जोधपुर मे है के स्टूडेंट है तो आपको For JNVU Campus (Ex/Regular/ATKT) Student पर क्लिक करना है या अगर आप अपने जिले के किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज मे पढ़ रहे है तो आपको For Affiliated College Regular / Ex-Students पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे अगर आप Regular स्टूडेंट है तो आपको Click here to fill Regular Examination Form पर क्लिक करना है या अगर आप फ़ाइनल मे और आपका कोई पेपर ड्यू है या आप फ़ेल है तो आपको Click here to fill Ex With ATKT & PartTime Examination Form पर क्लिक करना है |
- उसके बाद एक फिर से नया पेज खुलेगा वहा पर आपको Login Using Registration No. / Roll No. और जन्म तिथि का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आप 2nd या 3rd इयर के छात्र है तो आप यहा से अपना फॉर्म Open करिए और अपनी पिछली कक्षा के नंबर लिखकर अपनी फीस भर दे आपका फॉर्म भर जाएगा
- अगर आप प्रथम वर्ष के छात्र है तो आपको Click here to get Registration Number पर आपको क्लिक करना है जहा पर आपको सामान्य जानकारी भरने के बाद Registation Number मिल जाएंगे उसके बाद आपको फिर से पीछे वाले पेज पर आना है और Registation Number & DOB से अपने फॉर्म को लॉगिन करना है |
- उसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है और फीस भर के अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है |