MLSU BSc bee 1st year exam form 2023, mlsu bsc bed 2nd year exam form 2023, mlsu bsc bed 3rd year exam form 2023, mlsu ba bed 1st year exam form 2023, mlsu ba bed 2nd year exam form 2023, mlsu ba bed 3rd year exam form 2023, mlsu bed 1st year exam form 2022
(1) विश्वविद्यालय की B.A. B.Ed. Part 1, II, III, IV एवं B.Sc. B.Ed. Part-I, II, III, IV परीक्षा – 2023 के लिए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 16.01.2023 रहेगी तथा बिना विलम्ब शुल्क से अन्तिम तिथि 23.01.2023 तक रहेगी साथ ही महाविद्यालय में हार्ड कॉपी जमा करवाने की अन्तिम तिथि 30.01.2023 तक रहेगी।
(2) विश्वविद्यालय अधिसूचना संख्या- 14 के क्रम में परीक्षा 2023 के लिए (1) स्नातक व स्नातकोत्तर (सभी संकाय) पाठ्यक्रम प्रथम सेमेस्टर ( 2 ) B.Ed. Part – I II (3) M.Ed पूर्वाद्ध व उत्तरार्द्ध (4) Diploma in New Perspective in Banking पाठ्यक्रमों के ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरवाने की अन्तिम तिथियां निम्नानुसार बढ़ाई जाती है :-
बिना विलम्ब शुल्क से अंतिम तिथि
16.01.2023 से 23.01.2023 तक
विलम्ब शुल्क रुपये 500/- से अंतिम तिथि 24.01.2023 से 26.01.2023 तक
अभ्यर्थी अपने परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी (बिन्दु सं. 2 मे वर्णित ) संबंधित महाविद्यालय में दिनांक 28.01.2023 तक अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें। यदि हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा नहीं कराई जाती है तो अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में रुपये 500/- अधिभार सहीत आवेदन की हार्ड कॉपी जमा कराना सुनिश्चित करावे अन्यथा ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रहेंगे।
