प्रदेश में पहली बार पटवारी के अधिकांश पद भरे रिक्त पदों के लिए शीघ्र भर्ती होगी

प्रदेश में पहली बार पटवारी के अधिकांश पद भरे रिक्त पदों के लिए शीघ्र भर्ती होगी
प्रदेश में पहली बार पटवारी के अधिकांश पद भरे रिक्त पदों के लिए शीघ्र भर्ती होगी

राजस्व मंत्री श्री राम लाल जाट ने विधान सभा में कहा कि राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है कि पटवारी के अधिकांश पद भरे हैं।

■ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट 2023- 24 में भी पटवारी भर्ती की घोषणा की गई है। रिक्त पदों को

शीघ्र ही भरा जाएगा।

■ वर्तमान में प्रदेश में पटवारियों के मात्र 10 से 12 प्रतिशत पद ही रिक्त हैं।

■ पटवारियों के पदों पर नियुक्ति के बाद प्रदेश में हर जिले में रिक्त पदों को भरा गया है। साथ ही, रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया लगातार जारी है।

■ जहां भी जरूरत है, वहां प्राथमिकता से पटवारियों को नियुक्त किया जाएगा।

■ राजसमन्द जिले में पहले 78 प्रतिशत पद खाली थे तथा अब केवल 10% ही पद खाली हैं।

■ विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा (भीलवाड़ा) के तहत 3 तहसीलें ( शाहपुरा, फुलिया कलां एवं स्वीकृत हैं। ■ विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा RAJAST में कुल 85 पटवार मण्डल हैं, जिनमें से 71 पटवार मण्डलों पर पटवारियों का पदस्थापन किया हुआ है।

बनेड़ा) में पटवारियों के 95 पद

■ यहां 12 पटवारियों को एक- एक पटवार मण्डल का तथा एक पटवारी को 2 पटवार मण्डलों का ( कुल 13 पटवारियों को 14 पटवार मण्डल) अतिरिक्त कार्य प्रभार दिया गया है।

Leave a Comment