Rajasthan University BEd Exam Form 2023 RU BSc BEd & BA BEd Exam Form 2023 शुरू

Pt-I (Ex.Student), Pt-II (Ex-Stu. & Regular), B.A./B.Sc.-B.Ed. Pt-I (Ex.Student), Pt-II, III, IV (Ex-Stu. & Regular), B.Ed. (Ord. 326 D), LL.B. Pt-I (Ex-Stu.), Pt-II, III (Ex-Stu., Due Paper & Regular), LL.M. Pt-II (Ex.-Student), P.G. Diploma in Labour Law, Taxation, Criminology (Regular) परीक्षा 2023 के परीक्षा फार्म भरवाने सम्बन्धी विज्ञप्ति

राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त जयपुर एवं दौसा जिलों के समस्त B.Ed. Pt.1 (Ex. Student), Pr-II (Ex-Stu & Regular), B.A./B.Sc, B.Ed. Pr-I (Ex. Student), Pr-II, III, IV (Ex-Stu & Regular), B.Ed. (Ord. 326 D), LL.B. Pt-I (Ex-Stu.), Pt-11, III (Ex-Stu., Due Paper & Regular), LL.M. Pt-II (Ex.-Student), P.G. Diploma in Labour Law, Taxation, Criminology (Regular) के छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनके परीक्षा 2023 के परीक्षा फार्म वेबसाइट www.univraj.org से भरने की तिथियों निम्नानुसार है-

राजस्थान यूनिवर्सिटी बीएड एग्जाम फॉर्म की फीस कितनी होगी इसके लिए आप एग्जाम फॉर्म के ऑफिशियल नोटिस को देख सकते हो जिसमे फीस की पूरी जानकारी दी गई है ।

एग्जाम फॉर्म का ऑफिशियल नोटिस यहां से डाउनलोड करे

प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु निम्न को प्रेषित है :-

दिनांक 10.01.2022

1. (i) समस्त प्राचार्य / प्राचार्या, विश्वविद्यालय / सम्बद्ध महाविद्यालयों को प्रेषित कर लेख है कि वे यह सुनिश्चित करलें कि नियमित, पूर्वछात्र परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म पूर्ण रूप से नियमान्तर्गत सही है एवं दो प्रतियो में परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी वांछित दस्तावेजो के साथ संलग्न है।

2. निर्धारित परीक्षा शुल्क का विवरण, दिशा निर्देश में अंकित है जो विश्वविद्यालय वेबसाईट www.uniraj.ac.in एवं www.univraj.org पर उपलब्ध है विश्वविद्यालय से किसी भी प्रकार के

पत्र व्यवहार में कृपया महाविद्यालय कोड़ आवश्यक रूप से अंकित करें। (ii) विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों को समन्वयक, पी.टी.ई.टी. द्वारा बी.एड. पार्ट -प्रथम एवं द्वितीय हेतु आवंटित सीटों एवं आवादित विषयों के अनुसार ही नियमित एवं पूर्व छात्रों से फार्म भरवाए गए हैं. इस आशय का शपथ पत्र संबंधित प्राचार्य द्वारा परीक्षा फार्मों के साथ संलग्न करना होगा।

(iii) सम्बन्धित महाविद्यालय, परीक्षा आवेदन-पत्र अग्रेषित करने से पूर्व यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थी जिस कक्षा में अध्ययनरत है, उस कक्षा की पात्रता पूर्ण करता है तथा उसके परीक्षा आवेदन पत्र की सम्पूर्ण प्रविष्टियाँ पूर्ण रूप से सही मरी जा चुकी हैं। यदि आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की प्रविष्टि जैसे परीक्षार्थी के निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर, पूर्व में उत्तीर्ण किए गये अनिवार्य विषयों के नाम, – प्राप्त अंकों का विवरण पूर्व की परीक्षा के अनुक्रमांक अथवा परीक्षार्थी के नामांकन आदि नहीं पाये जाते है तो उन्हें परीक्षार्थी द्वारा पूर्ण करवाने के पश्चात् ही परीक्षा आवेदन पत्र अग्रेषित करें। महाविद्यालय द्वारा यह ध्यान रखा जाना है कि परीक्षा आवेदन-पत्र मय आवश्यक समस्त दस्तावेज एवं पूर्व में उत्तीर्ण की गई परीक्षाओं की अंकतालिकाएँ आदि संलग्न हो। उपरोक्त कारणों से परीक्षा आवेदन पत्र निरस्त होने की स्थिति में सम्बन्धित महाविद्यालय स्वयं ही जिम्मेदार होगा।

3. निदेशक, इन्फोनेट सेंटर, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर को प्रेषित कर लेख है कि विज्ञप्ति को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रसारित करवाने की व्यवस्था करें।

4. वित्त नियंत्रक एवं वित्तीय सलाहकार राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की प्रेषित कर निवेदन है कि परीक्षा -2023 हेतु बैंक गेटवे द्वारा जमा हुई परीक्षा शुल्क राशि विश्वविद्यालय के मुख्य बैंक खातों में जना करवा दी गई है एवं जमा विवरण प्राप्त कर Reconcile करवाने का श्रम करें। 5. जनसम्पर्क अधिकारी, राजस्थान विश्वविद्यालय को प्रेषित कर लेख है कि विज्ञप्ति को प्रमुख समाचार पत्रों

में समाचार के रूप में प्रकाशित करवाने की व्यवस्था करें।

6. प्रबन्धक, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, जयपुर।

7. निजी सचिव कुलपति / कुलसचिव / निजी सहायक, परीक्षा नियंत्रक, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर। 8. समस्त उप कुलसचिव / सहायक कुलसचिव / अनुभाग अधिकारी परीक्षा संचालन व गोपनीय अनुभाग / शैक्षणिक द्वितीय / सेलर-1/ लेखा एवं वित्त शाखा, परीक्षा विविध रिकार्ड शाखा, रोकड़ शाखा, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।

9. निदेशक, छात्र सलाहकार केन्द्र, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर। 10. छात्र सेवा एवं परामर्श केन्द्र, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।

11. सम्बन्धित कम्प्यूटर फर्म ।

Leave a Comment