UOK BEd Revaluation Form 2023 | BSc BEd & BA BEd Revaluation Form 2023

UOK BEd Revaluation Form 2023 : कोटा यूनिवरसिटि ने 2 व 4 वर्षीय बीएड के रिज़ल्ट जारी कर दिये है लेकिन रिज़ल्ट जारी होने के बाद भी कई एसे छात्र है जो अपने रिज़ल्ट से संतुष्ट नही है तो एसे छात्र अपनी कॉपी को दुबारा चेक करवा सकते है | उसके लिए आपको Revaluation का फॉर्म भरना होगा जिसके फॉर्म शुरू हो चुके है |

Kota university bed revaluation form कैसे भरना है और इसकी Official वैबसाइट कोनसी तथा फीस किनती लगने वाली है इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको यहा मिलने वाली है इसलिए आप इसको अंतिम तक जरूर पढे

Kota University BSc BEd & BA BEd Revaluation Form 2023

kota university bsc bed revaluation form & kota university ba bed revaluation form की भी सम्पूर्ण जानकारी आपको यहा दी गई है कोटा यूनिवरसिटि मे 2 व 4 वर्षीय BEd दोनों के revaluation फॉर्म भरने की प्रक्रिया व दिशा निर्देश एक जैसे है तो आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नही है आप नीचे दिये गए स्टेप और निर्देश को पढ़कर आप अपना फॉर्म आसानी से अपने मोबाइल फोन मे भर सकते हो |

UOK BEd Revaluation Form 2023 | BSc BEd & BA BEd Revaluation Form 2023
UOK BEd Revaluation Form 2023 | BSc BEd & BA BEd Revaluation Form 2023

Kota University BEd Revaluation Form Last Date 2023

जिन कक्षाओ के फॉर्म शुरू हो चुके है उनकी अंतिम दिनाक आपको यहा दी गई है बाकी की कक्षाओ के फॉर्म शुरू होते ही आपको यहा दिनाक उपलब्ध करवा दी जाएगी

ClassRevaluation Form Last Date
BEd 1st YearComming Soon
BEd 2nd Year13.01.2023
BSc BEd 1st YearComming Soon
BSc BEd 2nd YearComming Soon
BSc BEd 3rd YearComming Soon
BSc BEd 4th YearComming Soon
BA BEd 1st YearComming Soon
BA BEd 2nd YearComming Soon
BA BEd 3rd YearComming Soon
BA BEd 4th YearComming Soon

Kota University BEd Revaluation Form Fees 2023

कोटा यूनिवरसिटि मे 2 व 4 वर्षीय बीएड मे अगर आप Revaluation या Rechecking का फॉर्म भरना चाहते है तो आपकी प्रति प्रश्न पत्र 300 रुपए फीस लगने वाली है |

Kota University BEd Revaluation Form Kaise Bhare

  • सबसे पहले आप कोटा यूनिवरसिटि की Official Website uok.ac.in पर जाए जिसकी लिंक आपको नीचे टेबल मे दी गई है |
  • उसके बाद आपको सबसे उपर ही Exams and Results लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको Student Panel For Revaluation पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद Revaluation Panel खुल जाएगा वहा पर आपको Select UG/PG/PROF मे से PROF सिलैक्ट करना है
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहा पर आपको अपनी क्लास सिलैक्ट करनी है और रोल नंबर लगकर अपने फॉर्म को भर देना है
  • फीस भरने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंट अवश्य ले ताकि हार्ड कॉपी जमा करवाते वक्त यह काम आ सके

Kota University BEd Revaluation Form Rules 2023

  • उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन अध्यादेश 158 में दिये गये नियमों से वीनिमित होगा|
  • अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व इस हेतु, वर्णित नियम एवंम टिप्पणियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए
  • अभ्यर्थी को पुनर्मूल्यांकन के परिणाम की सूचना जब तक प्राप्त नहीं होनी हो जाती, उसे अपना परिणाम अपरिवर्तित मानकर तदनुसार आगे की कार्यवाही कर लेनी चाहिए |
  • पुनर्मूल्यांकन छात्रों को दी गई एक विशेष सुविधा है, पुनर्मूल्यांकन परिणाम के फलस्वरूप प्रवेश एवंम विश्वविद्यालय की परीक्षा में बैठने की अनुमति के सम्बन्ध में, किसी भी प्रकार की विशेष रियायत सम्बन्धित अध्यादेश के विपरीत देने के लिये विश्वविद्यालय का दायित्व नहीं होगा |
  • पुनर्मूल्यांकन शुल्क अधिकृत बैंक में विश्वविद्यालय द्वारा सम्बन्धित परिणाम धोषित तिथि से 15 दिवस की अवधि के अंदर जमा करवा कर पुनर्मूल्यांकन आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा भर कर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें |
  • (i) छात्र ऑनलाइन भरे गये पुनर्मूल्यांकन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी(प्रिंटेड प्रति), बैंक चालान की दो प्रतियां (शुल्क जमा कराने के पश्चात) व मूल अंकतालिका के साथ विश्वविद्यालय कार्यालय में भेजना सुनश्चित करेंगे |
  • (ii) छात्र ऑनलाइन प्रक्रिया से भरे गये आवेदन पत्र को व्यक्तिगत रूप से, विश्वविद्यालय कार्य दिवस अवधि में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा करवा सकेंगे या स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक द्वारा “परीक्षा नियंत्रक, कोटा विश्वविद्यालय, एम.बी.एस. मार्ग, कबीर सर्किल के पास, कोटा-324005” के पते पर भी भेज सकते है |
  • (iii) विश्वविद्यालय द्वारा सम्बन्धित परीक्षा की परिणाम धोषित की तिथि से 15 दिन कीअवधि में भरे गये ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन आवेदन पत्र अन्तिम तिथि के पश्चात्त आगामी 07 दिन में पुनर्मूल्यांकन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय संलग्नो के साथ विश्वविद्यालय में पहुंच जानी चाहिए, इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र को स्वतः ही निरस्त माना जावेगा |
  • अपूर्ण अथवा बिना निर्धारित शुल्क (रुपये 300 प्रति प्रश्नपत्र) अथवा देय तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले सभी आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जावेंगे |
  • मूल अंकतालिका आवेदन पत्र के साथ आवश्यक रूप से संलग्न की जानी चाहिए | इसके अभाव में आवेदन पत्र स्वतः निरस्त माना जावेगा |

Important Links

Article CategoryUOK BEd Revaluation Form
CourseBEd
ClassBEd, BSc BEd & BA BEd
Session2023
Official WebsiteClick
UOK Telegram GroupJoin
BEd Telegram GroupJoin

Leave a Comment